कचहरी पहुंचा कपल, वकील से बनवाया लिव-इन इकरारनामा, अंदर लिखवाई ऐसी-ऐसी बात कि पढ़कर चौंक जाएंगे आप...
पहले के जमाने में दो लोग शादी के बाद एक-दूसरे का चेहरा देखते थे। पति-पत्नी का रिश्ता घरवाले तय करते थे और उसके बाद वो पूरी जिंदगी साथ रहते थे। लेकिन समय के साथ दुनिया में बदलाव आने लगा और शादी से पहले लोग अपने पार्टनर को जानने की कोशिश करने लगे.हालांकि, अब तो शादी को सिर्फ एक फॉर्मेलिटी माना जाने लगा है। अब कई लोग शादी की जगह लिव इन में रहना पसंद करते हैं।
लिव इन यानी वो रिश्ता, जिसमें दो लोग साथ तो रहते हैं लेकिन बिना शादी के. लड़का और लड़की एक साथ एक ही घर के नीचे रहते हैं। दोनों के बीच पति-पत्नी सा ही रिश्ता होता है लेकिन बिना किसी कानूनी बंधन के। अगर दोनों में नहीं जमती है तो वो आराम से अलग भी हो जाते हैं।
हालांकि, कई बार लिव इन पार्टनर्स के धोखे की खबर भी सामने आती है। ऐसे में कुछ लोग अब लिव इन में रहने से पहले एग्रीमेन्ट करवाना पसंद करते हैं। ऐसे ही एक एग्रीमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जोधपुर का है ये कपल
सोशल मीडिया पर जिस कपल का लिव इन एग्रीमेंट वायरल हो रहा है उसपर जोधपुर नोटरी की मुहार लगी हुई थी। इस इकरारनामे में बीस साल की कमला, जो बाड़मेर की रहने वाली है ने बाड़मेर के ही रहने वाले पेमा राम के साथ लिव इन में रहने को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दस्तावेज में दोनों का आधार नंबर भी मेंशन किया गया था। एग्रीमेंट पर दोनों के सिग्नेचर किये हुए थे। लोगों के लिए ये काफी अजीब था।
आजतक उन्होंने कई तरह के एग्रीमेंट देखे थे लेकिन लिव इन का ये एग्रीमेंट उनके लिए नया था।
एग्रीमेंट की सलाह देते हैं एक्सपर्ट
कई रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स कपल्स को सलाह देते हैं कि लिव इन में आने से पहले एग्रीमेंट जरूर करवाएं। दरअसल, पत्नी के मुकाबले लिव इन पार्टनर को ज्यादा कानूनी हक नहीं मिलते। जो लंबे समय तक एक साथ रहते हैं उन्हें गुजारा भत्ता मिलता है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक आपका पार्टनर जिंदा है। इसके अलावा लिव इन पार्टनर को संपत्ति में भी हिस्सा नहीं मिलता। भले ही दोनों का बच्चा भी हो। ऐसे में रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपने रिश्तों में कैसी शर्तें आप चाहते हैं, उन्हें मेंशन करते हुए एग्रीमेंट जरूर करवाएं ताकि आगे आपको कोई परेशानी ना हो।