Headlines
Loading...
प्रयागराज में ईंट भट्ठा संचालक की इलाज के दौरान हुई मौत, शव की अंतेष्ठी होगी आज...

प्रयागराज में ईंट भट्ठा संचालक की इलाज के दौरान हुई मौत, शव की अंतेष्ठी होगी आज...

प्रतापगढ़, जिला ब्यूरो। बदमाशों की गोली लगने से घायल ईंट भट्ठा संचालक की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार की शाम छह बजे शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार आज शनिवार को किया गया जाएगा।वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 

जेठवारा थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी सोनू और मोनू सिंह उर्फ शिवेंद्र प्रताप सिंह दोनों भाई रामगंज गांव में ईंट भट्ठे का संचालन करते थे। चार अगस्त को मोनू सिंह अकेले भट्ठे पर मौजूद थे। इस दौरान घात लगाए बदमाशों ने मोनू पर असलहे से गोलियां बरसा दीं थीं। ग्रामीणों को आते देख हमलावर भाग निकले। 

आनन फानन में घायल मोनू को मेडिकल कॉलेज लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनको प्रयागराज रेफर कर दिया गया। करीब चार दिनों से जीवन और मौत की जंग से जूझ रहे मोनू ने शुक्रवार की सुबह प्रयागराज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर परिजनों तक पहुंचने पर कोहराम मच गया। देर शाम करीब छह एंबुलेंस से शव घर पहुंचा। शव देख हर किसी की आंखें नम हो गई। 

शनिवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार श्रृंग्वेरपुर घाट पर किया जाएगा। मामले में पुलिस ने पूर्व में ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शव घर पहुंचने पर रामगंज में एहतियात के तौर पर पुलिस लगा दी गई है। पूरे क्षेत्र में चर्चा रही कि घटना के बाद से जिंदगी और मौत से जूझ रहे मोनू ने आखिर दम तोड़ दिया लेकिन पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी।