बागपत :: डाक कांवड़ को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, चाकूबाजी की घटना में चार हुए घायल एक की हुई मौत...
बागपत जिला, ब्यूरो। बागपत जनपद के भड़ल गांव में हरियाणा व बागपत के डाक कावड़ियों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद संघर्ष हो गया। जिसमें हरियाणा के एक कावड़िए को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। अस्पताल ले जाते वक्त उस कावड़िए की मौत हो गई। संघर्ष में हरियाणा के चार कावड़िया भी घायल हुए हैं।
हरियाणा के सोनीपत के अटेरना गांव के रहने वाले कावड़िए हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आ रहे थे। कावड़िया हरिओम ने बताया कि जल लेकर दौड़ते समय भड़ल गांव में बागपत के हलालपुर गांव के कावड़ियों के साथ उनकी कहासुनी व झगड़ा हो गया, जिस पर उन्होंने कावड़िया वंश पुत्र मुकेश पर चाकू से हमला कर घयाल कर दिया।
उसे बचाने गए रोहित पुत्र देवेंद्र, विजय पुत्र संजय को भी उन्होंने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। हरिओम का आरोप है कि वह घटना के बाद कारवाई के लिए दोघट थाने में पहुचे लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें छपरौली जाने को कहा।
एम्बुलेंस से वह वंश को सीएचसी बिनौली लेकर पहुचे जहा से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल बागपत के लिए रेफर कर दिया। कावड़िए हरिओम ने बताया बागपत से वह वंश को लेकर सोनीपत अस्पताल में जा रहे थे कि बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।