Headlines
Loading...
यूपी :: मनचलों ने पार कर दीं सारी हदें, महिला अधिकारी को भी नहीं छोड़ा, अब गिड़गिड़ाकर मांग रहे माफी, कोर्ट ने भेजा जेल...

यूपी :: मनचलों ने पार कर दीं सारी हदें, महिला अधिकारी को भी नहीं छोड़ा, अब गिड़गिड़ाकर मांग रहे माफी, कोर्ट ने भेजा जेल...

लखनऊ, ब्यूरो। यूपी पुलिस मनचलों पर अंकुश लगाने लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। पुलिस की सख्ती के बाद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यूपी के अमरोहा में इन मनचलों ने सारी हदें पार कर दीं।सरेराह एक महिला अधिकारी को ही छेड़ दिया। पुलिस ने अब कार सवार तीन युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। 

48 घंटे पहले तक सड़क पर अपने तेवर दिखाने वाले आरोपी हवालात पहुंचते ही हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगे। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। रिमांड मंजूर कर कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

मंगलवार की घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में कल्याणपुर मार्ग की है। शहर में बिजनौर रोड स्थित एक पॉश कालोनी में रहने वालीं एक विभाग की महिला अधिकारी दोपहर में विभागीय अधिकारी के साथ बाइक पर कलक्ट्रेट जा रही थीं। एफआईआर के मुताबिक बाईपास पर कार सवार पांच युवकों ने इनकी बाइक का पीछा करना शुरू किया। बाइक आगे चल रही थी, जबकि साइड देने के बावजूद पीछे चल रही कार का चालक जानबूझकर लगातार हार्न बजाता रहा। 

सेल टैक्स कार्यालय के सामने से गुजरते वक्त ओवरटेक कर बराबर में आई कार में सवार युवकों ने महिला अधिकारी पर फब्तियां कसते हुए अश्लील इशारे दिए। बाद में महिला अधिकारी ने अपने साथी अधिकारी के साथ आरोपियों की कार का गांव कल्याणपुरा तक पीछा किया और इसी दौरान मदद के लिए डायल 112 पुलिस को भी कॉल की।

कुछ दूर आगे निकलने के बाद युवकों ने कार रोक लिया और दबंगई दिखाते हुए कार से बाहर निकलकर खड़े हो गए। इस दौरान महिला अधिकारी ने मोबाइल से युवकों का फोटो भी खींच लिया, इस पर गुस्साए युवकों ने गाली-गलौज कर दोनों अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। आरोपियों ने वीडियो बनाने की कोशिश पर मोबाइल छीनकर हवा में उछाल दिया था। महिला अधिकारी से हुई इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

और आज शुक्रवार रिमांड मंजूर कर कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।