Headlines
Loading...
कचहरी में दूसरी शादी करने पहुंचा मैरिड कपल, मुस्लिम युवक हिंदू महिला को भगाकर लाया था.. पुलिस ने रोकी शादी...

कचहरी में दूसरी शादी करने पहुंचा मैरिड कपल, मुस्लिम युवक हिंदू महिला को भगाकर लाया था.. पुलिस ने रोकी शादी...

बागपत जिला, ब्यूरो। मेंरठ कोर्ट में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे कपल से पहले पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। जैसे ही युवक-युवती शादी के लिए कोर्ट आए तो वहां पहले से मौजूद उनके घरवालों ने बवाल कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों लड़का-लड़की को मौके से पकड़ लिया और शादी से रोक दिया। 

आपको बता दे मामला दो संप्रदायों के युवक-युवती से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील हो गया है। युवक मुस्लिम और युवती हिंदू हैं। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। शादी करने आज कोर्ट में पहुंचे थे। जैसे ही लड़का-लड़की कोर्ट आए वहां पहले से लड़की के घरवाले और पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने दोनों को पकड़ा। पुलिस दोनों को थाने ले गई। इस दौरान कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की भी हुआ।

मीडिया से बात करते हुए युवती की मां ने कहा कि बेटी 10 दिन पहले घर से चली गई थी। हमें पता चला कि कोई मुस्लिम युवक उसे बहला, फुसलाकर जबरन ले गया है। हमें पता चला बेटी थाने आई है,इसलिए हम यहां आए हैं। युवती के दादा ने कहा कि हमें थाने से सूचना मिली कि बेटी को पुलिस थाने लाई है। हम बेटी को अपने घर वापस लेने आए हैं। पता चला कि इंद्रा चौकी का एक मुस्लिम युवक जिसका नाम आसिफ सैफी है वो बेटी को लेकर गया था। बेटी को वापस ले जाएंगे। 

इस मामले में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने कहा कि आसिफ सैफी नामक युवक हिंदू युवती को जबरन ले गया। कहा कि युवक पहले से शादीशुदा है उसकी दो शादियां हो चुकी हैं, उसके बाद भी उसने झूठ बोलकर हिंदू बहन को फंसाया है। चार महीने पहले ही उस बिटिया की शादी हुई है। इसके बावजूद उसने हिंदू युवती को जिस तरह प्रदेश सरकार ने लवजिहाद पर कानून बनाया है तो ऐसे लोगों पर कठोर एक्शन होना चाहिए। पहले से शादीशुदा युवती को धर्मांतरण करने के लिए मजबूर किया गया है। 

वहीं इस पूरे मामले में सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी का कहना है कि युवक पर पहले से युवती के परिजनों के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। उसी के आधार पर सूचना मिली कि उक्त युवक कचहरी में आ रहा है जहां से पुलिस उसे लेकर आई है। मामले की जांच की जा रही है।