Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ :: हत्या के बाद भट्ठा संचालक का शव गांव लाया गया तो मचा कोहराम, आरोपियों का एनकाउंटर करने पर अड़े रहे लोग...

प्रतापगढ़ :: हत्या के बाद भट्ठा संचालक का शव गांव लाया गया तो मचा कोहराम, आरोपियों का एनकाउंटर करने पर अड़े रहे लोग...

प्रतापगढ़, जिला ब्यूरो। भट्ठा संचालक मोनू सिंह की हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया तो परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग जुट गए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और खुलेआम उनका एनकाउंटर करने की मांग की।

ग्रामीणों को समझाने में पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बाद में किसी तरह से शव का अंतिम संस्कार श्रृंग्वेरपुर घाट पर कराया गया। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

पांच दिन पहले जेठवारा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार के समीप सचिन ब्रिक्स फील्ड ईंट भठ्ठे पर बैठे सह संचालक मोनू सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। घटना के बाद मोनू को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को मोनू की मौत हो गई। 

शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव लाया गया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और उसका एनकाउंटर करने की मांग पर अड़ गए। परिवार के लोगों ने कहा कि जब तक कातिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

परिजन जेठवारा पुलिस को देखकर भड़क गए। कहा कि पांच दिन पहले गोली मारी गई थी, लेकिन अभी तक हत्यारों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। परिजनों ने कहा कि जब तक डीएम और एसपी मौके पर नहीं आते हैं तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आक्रोश को देखते हुए सीओ सदर और थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने पहुंचकर काफी समझाया बुझाया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कराया गया।