Headlines
Loading...
वाराणसी:आज देर शाम पुराना पुल पुलिस चौकी क्षेत्र में नक्खी घाट एरिया में जलकुंभी में फंसा फूला हुआ मिला एक युवक का शव...

वाराणसी:आज देर शाम पुराना पुल पुलिस चौकी क्षेत्र में नक्खी घाट एरिया में जलकुंभी में फंसा फूला हुआ मिला एक युवक का शव...

वाराणसी, ब्यूरो। सारनाथ थाना क्षेत्र में नक्खीघाट पुल से पूरब दिशा में आज मंगलवार देर शाम जलकुंभी में फंसा युवक का शव मिला है। 

सारनाथ थाने के पुरानापुल पुलिस चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी ने "केसरी न्यूज नेटवर्क" को बताया कि 35 वर्षीय युवक का है। जो काफी फूल गया है। 

युवक नीली जीन्स, हल्का नीला चेकदार शर्ट और जूता पहने था। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। शव को कबीरचौरा हास्पिटल मर्चरी में रखवा दिया गया है।