Headlines
Loading...
अयोध्या की खूबसूरती पर नवविवाहित मुस्लिम दुल्हन ने अपने शौहर के सामने मोदी-योगी की कर दी तारीफ, आगबबूला पति ने उठाया ये कदम

अयोध्या की खूबसूरती पर नवविवाहित मुस्लिम दुल्हन ने अपने शौहर के सामने मोदी-योगी की कर दी तारीफ, आगबबूला पति ने उठाया ये कदम

लखनऊ, ब्यूरो प्रमुख। यूपी के बहराइच जिले में मुसलिम समुदाय की एक नवविवाहिता ने अयोध्या के सुंदरीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ कर दी तो कथित तौर पर उसका पति गुस्से में तीन तलाक देने की धमकी दे दी। आरोप है कि पीड़िता पर गरम दाल डालकर उसे जलाने की कोशिश भी की गई। इसके अलावा ससुराल के अन्य लोग कई अन्य तरह से उसका उत्पीड़न शुरू कर दिए। परेशान होकर महिला स्थानीय थाने गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में वह बहराइच के जरवल रोड थाने पहुंची और पति, सास-ससुर, देवर, देवरानी, ननद समेत आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई।

जरवल रोड थाने में आठ अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में बहराइच के जरवल रोड थाने में आठ अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जरवल रोड में ही पीड़िता का मायका है। यहां के एसएचओ बृजराज प्रसाद ने बताया पीड़िता ने अपनी शिकायत में पांच अगस्त की अयोध्या की घटना बताई है, जिसमें आपसी विवाद के बाद गरम दाल से जलाने व अन्य आरोप लगाए गए हैं। हालांकि उसी दिन अयोध्या कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी, लेकिन बाद में तीन तलाक व जान से मारने की धमकी की बात सामने आई।

उन्होंने पीड़िता के हवाले से बताया कि वह अयोध्या पुलिस के पास गई थी, लेकिन वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। गुरुवार को उसकी तहरीर पर पति अरशद, सास रइशा, ससुर इसलाम, ननद कुलसुम, देवर फरान व शफाक, देवरानी सिमरन समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी आया, जिसमें पीड़िता बोल रही है- “13 दिसंबर को अयोध्या के कोतवाली नगर के दिल्ली दरवाजा के रहने वाले इसलाम के बेटे अरशद से मेरा निकाह हुआ था। दोनों पक्ष की रजामंदी और हैसियत से ज्यादा खर्च कर पिता ने मेरा निकाह कराया। निकाह के बाद जब मैं शहर में निकली तो मुझे अयोध्या धाम की सड़कें, लता चौक की खूबसूरती, वहां का विकास और आबोहवा बहुत अच्छी लगी। पति के सामने मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी।”