Headlines
Loading...
आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या, भागे बदमाश, मृतक के हाथ में भी था पिस्टल, पुलिस जॉच जारी...

आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या, भागे बदमाश, मृतक के हाथ में भी था पिस्टल, पुलिस जॉच जारी...

जौनपुर, ब्यूरो। आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया चौकी क्षेत्र के मऊ बॉर्डर के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर वापस लौट गई। 

सीओ सगड़ी शुभम तोदी व एडिशनल एसपी चिराग जैन भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथोलिक गांव निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव शुक्रवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। वह इमलिया चौकी क्षेत्र के मऊ बॉर्डर के पास पहुंचे ही थे तभी बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए। जयप्रकाश जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। मृतक के हाथ से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल कर वह वापस लौट गई। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी शुभम तोदी व एडिशनल एसपी चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गई। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मृतक की पहचान जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी कैथोलिक थाना जीयनपुर हाल पता शहर कोतवाली क्षेत्र के पठकौली गांव का निवासी है।