Headlines
Loading...
काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगी सेंध, वर्दी पहनकर दर्शन करने पहुंचे फर्जी दरोगा को पुलिस ने दबोचा...

काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगी सेंध, वर्दी पहनकर दर्शन करने पहुंचे फर्जी दरोगा को पुलिस ने दबोचा...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार सुबह दर्शन पूजन करने पहुंचे वर्दी पहने फर्जी दरोगा को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे चौक थाने लाया गया। जिसके बाद डीसीपी काशी गौरव बांसवाल ने संदिग्ध से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध ने अपना नाम अभय सिंह बताया है और वह जालौन का निवासी है।

जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे संदिग्ध की गतिविधियां देखकर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को उसे पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर वह इधर-उधर की बातें करने लगा। जिसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी पोल खुल गई। 

वहां युवक ने बताया कि उसका नाम अभय सिंह है और वह यूपी के जालौन जिले का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक उसे वर्दी पहनने का जूनून था। जिसके चलते वह वर्दी पहनकर कई अन्य मंदिरों में दर्शन करने घुस जाता था। पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है। जिसका इलाज चल रहा है।