Headlines
Loading...
आज मऊ जिले की रानीपुर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका; दो दिन से था लापता...

आज मऊ जिले की रानीपुर थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका; दो दिन से था लापता...

आजमगढ, ब्यूरो। मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे में युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह रात्रि, दक्षिण टोला थाना पुलिस, रानीपुर थाना पुलिस और मोहम्मदाबाद गोहना थाना पुलिस पहुंच जांच पड़ताल में जुटी रही। 

रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मशीपुर गांव निवासी अंकित सोनकर (16) पुत्र दिनेश शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था। देर शाम तक छात्र के घर वापस नहीं आने पर परिजन स्कूल पहुंचे। जहां पर सीसीटीवी को खंगाल गया, जिसमें युवक के स्कूल नहीं आने की जानकारी सामने आई।

इसके बाद परिजनों ने खुरहट चौकी और रानीपुर थाना पर छात्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। परिजन छात्र की तलाश में रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से भी पूछताछ में लग रहे।

इसी बीच, रविवार की सुबह खुरहट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से बदबू आने के बाद बगल के कुछ लोगों की जानकारी पर ग्रामीण भी पहुंचने लगे। यहां कमरे में स्कूल का ड्रेस पहने एक छात्र का लटकता शव पाया गया। लोगों ने छात्र की पहचान कर उसके परिजनों को जानकारी दी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कुछ देर बाद ही मृतक के पिता वह आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। युवक का शव लटकता देख बिलखने लगे। जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री भी तीन थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जिस कमरे में छात्र का लटकता शव पाया गया उसके कमरे में ताला बंद था। दरवाजे का एक हिस्सा टूटने की वजह से कोई भी उसमें आसानी से जा सकता था।

छात्र का शव जमीन से करीब आधा फीट की ऊंचाई पर था। इस कमरे में करीब 4 फीट का एक लोहे का बेंच पाया गया, ऐसी आशंका है कि उसी के सहारे छत पर लगे हुक में नायलॉन की रस्सी लगाकर युवक ने आत्महत्या की या किसी ने उसे मारकर लटकाया था।

काफी देर तक मृत छात्र के परिजन एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसएसपी ने फोन पर परिजनों की बात पुलिस अधीक्षक से कराई इसके बाद छात्र के शव को नीचे उतर गया।

कुछ दिन पहले हुए विवाद में जान से मारने की मिली थी धमकी

रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मसीपुर गांव निवासी अंकित को गांव के कुछ लोगों ने बीते दिनों हुए विवाद में जान से मारने की धमकी दी थी। इसको लेकर परिजनों ने थाना पर तहरीर भी दिया था। हालांकि, इस मामले में पुलिस तहरीर लेकर मौन बनी रही।

परिजनों का आरोप है कि बीते दिनों घर की एक लड़की स्कूल जा रही थी. जिसके साथ कुछ लोगों से कहासुनी होने के बाद अंकित ने बदतमीजी करने वालों का विरोध जताया था। इसी बीच, लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मृत छात्रा के परिजनों का आरोप है कि बीते दिनों हुई घटना को लेकर कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दिया है।