श्रीकृष्ण बर्थडे::लाठी डंडे से नहीं यहां गोलियों से फोड़ रहे मटकी, तबाड़तोड़ फायरिंग से दहला पूरा चंबल का इलाका...
Breaking Pot With Rifle: मध्य प्रदेश के चंबल का एक राइफल-बंदूक से मटकी फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहे हैं कि लोग राइफल और बंदूक से मटकी पर निशाना लगा रहे हैं। इसके बाद दनादन गोलियां दाग रही हैं।
वायरल वीडियो मुरैना जिले के सबलगढ़ का बताया जा रहा है। हालांकि गांव की पहचान नहीं हो पाई। कुछ का कहना है कि यह वीडियो श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के इकलोद गांव का है। पुलिस पड़ताल में जुट गई है। हालांकि मुरैना प्रशासन का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं।
इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में राइफल और बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है। यहां तक कुछ लोगों ने नाबालिग को भी बंदूक थमा दी थी। सभी लोग एक दीवार पर बंदूक रखकर लाइन से निशाना लगा रहे हैं। सामने एक मैदान में मटकी टंगी हैं।
हालांकि यह साफ नहीं है कि ये हथियार लाइसेंसी हैं कि गैर लाइसेंसी। ये सब कुछ तब हो रहा था, जब हाईकोर्ट ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है। पुलिस अब वीडियो की पड़ताल कर रही है।
वहीं, हर्ष फायरिंग के दौरान चंबल इलाके में लोगों की जान जाती रही है। गनीमत रही कि दर्जनों राउंड फायरिंग में किसी कोई नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भी है कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए। चंबल के अलग-अलग जिलों में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आते रहती है।
इस बारे में विजयपुर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार का कहना है कि कोरोना के टाइम पर प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए परमिशन ली जाती थी। वैसे भी मैं रक्षाबंधन पर छुट्टी पर था। इस वजह से मुझे इसकी जानकारी नहीं है।