Headlines
Loading...
वाराणसी में सीआरपीएफ जवानों ने सारंगनाथ मंदिर में की सफाई, "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का किया शुभारंभ...

वाराणसी में सीआरपीएफ जवानों ने सारंगनाथ मंदिर में की सफाई, "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का किया शुभारंभ...

वाराणसी, ब्यूरो। आजादी की 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ बटालियन ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत सारंगनाथ मंदिर में सफाई से की। 95 सीआरपीएफ के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाकर सारंगनाथ मंदिर में साफ सफाई की। 

सारनाथ रुद्राक्ष समिति की ओर से आयोजित वृहद सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने मंदिर परिसर में अभियान चलाकर पूरे परिसर में साफ सफाई की।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में लगभग दो सौ तिरंगा झंडा बांटा गया। बच्चों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार,जवानों और आम लोगों के साथ मिलकर जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में सभी को एक-एक तिरंगा देकर अपने-अपने घरों पर लगाने की अपील की गई। 

इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, उपकमांडेंट उमाकांत ओझा, प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र कुमार,उमेश यादव, राजकिशोर, हेमंत दान मौजूद रहे।