Headlines
Loading...
पर्यावरण को बचाने के लिए क्षेत्रिय अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अभिभावकों बच्चों से अधिक पौधरोपण करने कि अपील की..

पर्यावरण को बचाने के लिए क्षेत्रिय अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अभिभावकों बच्चों से अधिक पौधरोपण करने कि अपील की..

वाराणसी, ब्यूरो। एक्सेस इंटरनेशनल स्कूल मलाक बलऊ नवाबगंज में प्रबंधक योगेंद्र गुप्ता द्वारा वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

मुख्य अतिथि निर्वतमान क्षेत्रिय अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा महेश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, चेयरमैन योगेंद्र गुप्ता व निदेशिका नूपुर गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण किया।सभी लोगों ने संयुक्त रूप से पौधरोपण भी किया। 

मुख्य अतिथि निर्वतमान क्षेत्रिय अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अभिभावकों व बच्चों को पर्यावरण को बचाने को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए अपील किया। 

विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे पहला कार्य पौधरोपण का करें। जो पौधरोपण करें उसे बचाने का भी काम करें। 

कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को प्रबंधक योगेंद्र गुप्ता ने शाल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।