Headlines
Loading...
बलिया जिले में जबरदस्त उमस के बाद हुए इंद्र देव हुए मेहरबान, हुई झमाझम बारिश, किसानों ने अपने खेत रोपे...

बलिया जिले में जबरदस्त उमस के बाद हुए इंद्र देव हुए मेहरबान, हुई झमाझम बारिश, किसानों ने अपने खेत रोपे...

बलिया, ब्यूरो। लम्बे समय बाद गुरुवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली। बरसात से धान व अन्य फसलों को फायदा हुआ, जबकि शहर में जल जमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।जनपद में कम बरसात होने के बावजूद निजी साधनों से किसानों ने धान की रोपाई कर दिया है। बीच-बीच में हल्की बरसात से फसलें टिकी हुई हैं। 

किसानों की उम्मीदों को गुरुवार को इंद्र देव ने कुछ हद तक पूरा किया। जिले के अधिकांश जगहों पर हुई बारिश से खेतों में जान आ गयी। इसके साथ ही कई दिनों से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को भी राहत मिली। किसानों का कहना है कि अगर इस प्रकार से बरसात होती रही तो धान की फसल को फायदा मिलेगा। 

वैसे बरसात से शहर के कई जगहों पर जल जमाव हो गया जिसके चलते आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कलक्ट्रेट, सदर तहरीर, नगर कोतवाली, बीएसए कार्यालय, पुलिस लाइन, वीर लोरिक स्टेडियम, एनसीसी तिराहा, बालेश्वर मंदिर मार्ग, एससी कॉलेज चौराहा, कदम चौराहा-अमृतपाली मार्ग पर घुटने तक पानी जमा हो गया। इन जगहों पर नाला-नालियों के गंदे पानी के बीच से लोगों को गुजरना पड़ा।