वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर में सड़क पर लाठी-डंडा लेकर उतरे दबंग, भूमि विवाद में की मारपीट, तोड़ डाले वाहन, FIR दर्ज...
वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर के रहने वाले अतुल केसरी की पुश्तैनी जमीन मदरवां में है। पिछले साल कोर्ट के निर्देश पर जमीन पर कब्जा कर अपनी बाउंड्री भी करवा ली थी।
आज शनिवार को अतुल अपने कुछ साथियों के साथ बाउंड्री के भीतर लगे झाड़-झंकार की सफाई करने के लिए पहुंचा था। इस बीच, बगल के राजभर बस्ती की रहने वाले लोग विरोध करते हुए लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। मारपीट शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी है।
राजभर बस्ती के मारपीट करने वाले लड़कों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दिया। मारपीट की सूचना पर मौके पर पीआरवी की चार गाड़ियों से पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
पुलिस का कहना है कि जमीन पर कब्जा पहले से है। मालिक अतुल साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे थे, जिसको लेकर मारपीट हुई है। मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।