Headlines
Loading...
IND vs SL:: भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज 2.30 बजे से.. जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी...

IND vs SL:: भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज 2.30 बजे से.. जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी...


क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज आज यानि शुक्रवार 2 अगस्त से शुरू होने जा रही है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। मैच से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि पहले वनडे मैच के तहत किस टीम का पलड़ भारी रहा है। दोनों टीमों के अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

IND vs SL पहले वनडे मैच में होगी रनों की बरसात, जानिए कोलंबो में कैसी मिलने वाली है पिच

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 246 वनडे मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने जहां 142 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने 73 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस दौरान जहां दो मैच टाई रहे हैं, वहीं 17 मुकाबले ड्रॉ और 12 मैच बनतीजा रहे हैं। घरेलू वनडे मैचों के आंकड़ों की बात करें तो श्रीलंका की टीम भारत को टक्कर देती नजर आती है।

IND vs SL पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा देंगे मौका

 श्रीलंका की धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 66 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 32, जबकि श्रीलंका ने 28 बार जीत दर्ज की है। कोलंबो के मैदान की बात करें तो इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 38 बार आमना -सामना हुआ , जहां टीम इंडिया को 19 में जीत मिली है, जबकि 16 बार मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ है।

IND vs SL भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर

 टीम इंडिया एक बार फिर श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम करना चाहेगी, लेकिन माना जा रहा है कि श्रीलंका की टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया को चुनौती देती नजर आ सकती है।आंकड़े यही कहते हैं कि घरेलू जमीन पर श्रीलंका ने टीम इंडिया को पहले भी कड़ी टक्कर दी है।