भाजपा नेता कमर पर लाइसेंसी पिस्टल लगाकर पहुंचे एसएसपी ऑफिस, SSP ने लिखवाया सबके सामने माफी नामा...
रुद्रपुर: सिडकुल में स्क्रैप कारोबार को लेकर जिले के एक विधायक के नाम पर 33 प्रतिशत हिस्सा मांगने के आडियो वायरल होने से चर्चा में आए भाजपा नेता को एसएसपी कार्यालय में लाइसेंसी पिस्टल के साथ जाना मंहगा पड़ गया।
यह देख एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने पहले तो वहां मौजूद भाजपा नेताओं की मौजूदगी में ही जमकर क्लास लगाई। बाद में एसएसपी ने उन्हे आफिस में बैठा लिया। साथ ही उनसे माफीनामा भी लिखवाया गया।
ऑडियो वायरल होने के बाद आए थे चर्चा में
पांच हजार के मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन हजार की दलाली मांगने में दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल मुख्य षड़यंत्रकारी को बेनकाब करने की मांग को लेकर एसएसपी से मिला था। जिसमें कुछ माह पहले सिडकुल में स्क्रैप कारोबार में जिले के एक विधायक के नाम पर 33 प्रतिशत हिस्सा मांगने से चर्चा में आए भाजपा नेता किरण विर्क भी शामिल थे।
इस दौरान एसएसपी की नजर भाजपा नेता किरण विर्क के कमर में लगी पिस्टल पर पड़ी तो उन्होंने भाजपा नेता किरण विर्क की जमकर क्लास लगाई। बाद में तमाम भाजपा नेताओं के सामने ही उन्हें कार्यालय में बैठा लिया। जहां पर लिखित माफीनामा लिखवाया गया। एसएसपी ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल लगाकर कार्यालय में आए थे, जो गलत है। इसलिए उनसे माफीनामा लिखवाया गया है।