Headlines
Loading...
आज सुबह एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, ऑडिट के नाम पर लिए थे 10 हजार रुपये...

आज सुबह एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, ऑडिट के नाम पर लिए थे 10 हजार रुपये...

जिला, ब्यूरो। बदायूं जिले में ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य का ऑडिट कराने के नाम पर रिश्वत लेते बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को सुबह टीम ने इंद्रा चौक के निकट एक निजी अस्पताल से बाबू को गिरफ्तार किया।आरोपी को बिनावर थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना मूसाझाग के गांव फतेहपुर निवासी नेम सिंह ग्राम प्रधान के पति हैं। इनकी ग्राम प्रधान पत्नी ने हाल ही में गांव में विकास कार्य कराए थे। कराए गए कार्यों की ऑडिट होनी थी, लेकिन जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां के बाबू संदीप कुमार भारती ऑडिट करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। 

प्रधान के पति नेम सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। इसके बाद टीम ने पाउडर लगे 10 हजार रुपये नेम सिंह को दिए। मंगलवार को सुबह एंटी करप्शन की टीम प्रभारी इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में बदायूं पहुंच गई।  

अस्पताल में ली थी रिश्वत 

रिश्वत के रुपये लेने के लिए बाबू सिविल लाइन क्षेत्र के इंद्रा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंच गया। जैसे ही नेम सिंह से बाबू ने रुपये लिए तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाबू को टीम बिनावर थाने ले गई। जहां उसके खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया।