Headlines
Loading...
आज 10 सालों में बदल गई काशी. पीएम मोदी के जन्म दिवस पर बोले सीएम योगी...

आज 10 सालों में बदल गई काशी. पीएम मोदी के जन्म दिवस पर बोले सीएम योगी...

वाराणसी, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और हवन किया. साथ ही उन्होंने इस अवसर पर 74 किलो का लड्डू भी बांटा। उन्होंने वाराणसी की जनता से काशी के विकास और बदलाव के बारे में बात की। 

सीएम योगी ने कहा, “आप सभी ने 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है. जिस प्रकार काशी बदली है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश और देश में भी बदलाव आया है. 2014 से पहले देश में अराजकता थी और देश की सुरक्षा खतरे में थी. देश में आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद चरम पर थे. पिछले 10 वर्षों में हमने एक बदलते हुए भारत को देखा है।”

इसके अलावा, लगातार हो रही बारिश के बीच भी मुख्यमंत्री ने अपने निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखा. उन्होंने पहले काशी के कोलवाल बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका, फिर बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया।

बीजेपी नेताओं ने जगह-जगह चलाया सफाई अभियान

योगी ने एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्वप्नदृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ह्रदय तल से बधाई.” इसके साथ ही, भाजपा नेताओं के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जगह-जगह सफाई अभियान आयोजित किया. वे स्वयं इस अभियान में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर कूड़ा भी उठाया, साथ ही सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।

देशभर में चलेगा सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाए हैं. इसके अलावा, कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. देशभर में अलग-अलग तारीखों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।