Headlines
Loading...
इस साल दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, हर खाते में जमा होंगे 1.5 लाख रू...

इस साल दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, हर खाते में जमा होंगे 1.5 लाख रू...

PM Awas Yojana: भारत सरकार की ओऱ से देशवासियों के लिए लगातार कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. कुछ योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे हर वर्ग को फायदा पहुंचाया जा सके. निम्न वर्ग को पहली अग्रिम पंक्ति में लाया जा सके महिलाओं से लेकर युवाओं तक किसान से लेकर कामगारों तक हर वर्ग के लिए सरकार अलग-अलग योजनाएं चला रही है जिसका बड़े स्तर पर लोग फायदा उठा रहे हैं। 

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल मोदी सरकार ने एक झटके में कई लोगों की चिंता दूर कर दी है. जी हां मोदी सरकार की ओर से हर खाते में 1-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। 

दरअसल भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को पक्का घर देने के लिए आर्थिक मदद करती है. इसी कड़ी में देशभर के कई राज्यों में इस योजना के तहत लोगों को आर्थिक मदद दी जा रही है. अब बारी हिमाचल प्रदेश के लोगों की है। 

बन गई है सूची, खाते में आएंगे डेढ लाख रु.

भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत अब हिमाचल प्रदेश के लोगों को सरकार पक्के मकान देने के लिए आर्थिक सहायता कर रही है. फिलहाल हमीरपुर जिले के लोगों को ये मदद दी जाएगी. इसके तहत सरकार ने 3896 परिवारों को सलेक्ट कर लिया है। 

तीन किस्तों में दी जाएगी सहायता राशि

इस योजना के तहत तीन किस्तों में लोगों को पूरी राशि भेजी जाएगी. यही नहीं पहली किस्त में 65000 रुपए भी दिए जाएंगे. जबकि दूसरी किस्त की बात करें तो 52000 रुपए प्रदान किए जाएंगे. लेकिन तीसरी अंतिम किस्त की बात करें 33000 रुपए सभी लाभार्थियों को दिए जाएंगे। 

इसके साथ ही मनरेगा के लोगों को 15हजार रुपए भी दिए जाएंगे. ऐसे में मोदी सरकार ने दिवाली से पहले हजारों परिवार लाखों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इन लोगों के लिए ये खुशी का मौका है।