Headlines
Loading...
वाराणसी :: कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 2 युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? तलाशी लेते ही मची खलबली...

वाराणसी :: कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 2 युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? तलाशी लेते ही मची खलबली...

जिला, ब्यूरो। वाराणसी के कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर झारखंड के रहने वाले हैं। तस्कर रांची से अफीम लेकर वाराणसी पहुंचे थे। इसके बाद वाराणसी से ट्रेन से मुरादाबाद जाना था। मुरादाबाद से दोनों को चंडीगढ़ जाना था। दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जीआरपी टीम गश्त पर थी। संदेह के आधार पर इनको हिरासत में ले लिया और तलाशी देने को कहा। आरोपियों के पास दो पैकेट में ढाई-ढाई किलो अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से जीआरपी ने दो तस्करों के पास से 5 किलो अफीम बरामद की। दोनों तस्कर श्रवण कुमार और अनीस कुमार डांगी मूल रूप से झारखंड के चतरा जिला के रहने वाले हैं। दोनों मिलकर इस गोरखधंधे से जुड़े हुए थे।

जीआरपी अधिकारी कुंवर प्रताप सिंह के मुताबिक, 'जीआरपी प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान चतरा के रहने वाले श्रवण कुमार और अनीस कुमार डांगी को पकड़ा गया। तलाशी में बैग से ढाई-ढाई किलो के 2 पैकेट मिले। पांच किलो अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख रुपये के करीब है। दोनों आरोपी रांची से बस से वाराणसी आए थे। रात में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद जाने वाले थे. वहां से चंडीगढ़ दोनों को जाना था। आगे की जांच के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है।'

सिंह ने बताया, 'दोनों आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर पता करने की कोशिश की जा रही है कि ये कहां-कहां पर जाते थे। कहां-कहां पर इन्होंने अफीम की सप्लाई की है। एसपी की ओर से पुलिस टीम को पांच हजार का नकद इनाम दिया गया है।'