Headlines
Loading...
बड़ा खुलासा :: फ्लैट में एक युवती और 4 छात्रों के साथ पुलिसकर्मी भी था शामिल, दिल्ली से बुलाई गई थी लड़की...

बड़ा खुलासा :: फ्लैट में एक युवती और 4 छात्रों के साथ पुलिसकर्मी भी था शामिल, दिल्ली से बुलाई गई थी लड़की...

जिला, ब्यूरो। मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोयायटी के फ्लैट में छात्रों ने दिल्ली से युवती बुलाई थी। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट से युवती और चार छात्रों के अलावा एक पुलिसकर्मी भी बाहर निकला था।जिसकी कार सोसायटी परिसर में ही खड़ी थी। कार पर पुलिस लिखा होने के साथ अंदर वर्दी भी टंगी थी।

एसएसपी ने इस मामले में जांच बैठा दी है। दिल्ली रोड स्थित एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे चार छात्रों ने पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में तीन माह पहले एक फ्लैट किराये पर लिया था। कुछ दिन पहले छात्रों ने एक युवती को फ्लैट में बुलाया था।

काफी समय तक युवती और छात्र फ्लैट से बाहर नहीं निकले। इसके बाद सोसायटी के लोग भड़क गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का गेट खुलवाया।

तब एक युवती और छात्र बाहर निकलकर आए। युवती ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से बुलाई गई है। वह दिल्ली में एक स्पा सेंटर पर नौकरी करती है। पूछताछ के बाद सोसायटी के लोग भी वहीं जुट गए थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी फ्लैट से बाहर आया और उसने पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मियों को अपना परिचय पुलिसकर्मी के रूप में दिया था।

इसके बाद पुलिस वाले छात्रों को अपने साथ ले गए, लेकिन फ्लैट से निकला पुलिसकर्मी अपनी कार से चला गया था। पुलिसकर्मियों ने उसे रोका भी नहीं था। मझोला थाने की पुलिस ने न तो छात्रों और न ही फ्लैट से निकले पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई की। पुलिस ने अफसरों को भी इस मामले की जानकारी नहीं दी थी। 

अब एसएसपी सतपाल अंतिल ने इस मामले की जांच बैठा दी है। उन्होंने बताया कि सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

एलआईयू पहुंची सोसायटी, लोगों के दर्ज किए बयान

फ्लैट में एक युवती और छात्रों के पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर एलआईयू भी अलर्ट हो गई। टीम ने शनिवार को पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में जाकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। इसके अलावा लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। उधर, सीओ ने भी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सोसायटी में सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। संदिग्ध घूमने वाले लोगों की भी चेकिंग की जाए। बीच-बीच में गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी पुलिस द्वारा चेक किया जाए कि वह अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा रहे हैं या नहीं। 

- डॉ. राज कुमार सोनकर, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी।