एमपी पुलिस ने गुंडों का निकाला जुलूस : BBA छात्रा से बैड टच और दोस्त को पीटा, ब्लैक स्कॉर्पियो वाले मनचलों की करतूत...
राज्य ब्यूरो। मध्य प्रदेश के इंदौर में BBA की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को जुलूस निकाला गया। शिकायत के बाद राजधानी भोपाल से पकड़े गए आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर ले गई, जहां उनसे महिलाओं के सम्मान में नारे भी लगवाए गए। आरोपी अपने कान पकड़कर पुलिस और जनता से माफी मांगते भी नजर आए। सभी 6 आरोपी गुना जिले के रहने वाले हैं।
दरअसल, भंवरकुआं थाना इलाके में एक छात्रा को काले रंग की स्कॉर्पियो सवार गुंडों ने प्रताड़ित किया था। शराब के नशे में धुत बदमाश 15 मिनट तक छात्रा से छेड़छाड़ करते रहे। युवती के दोस्त को भी गुंडों मारा-पीटा। इस दौरान पीड़ितों ने बदमाशों की स्कॉर्पियो की तस्वीर खींची ली थी।
पीड़िता ने लोगों की मदद से पूरे मामले की शिकायत थाने में थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच पड़ताल करते हुए तीन टीमें गठित की गईं. कार नंबर के आधार पर पुलिस की एक टीम गुना तो वहीं दूसरी टीम भोपाल रवाना की गई।
इंदौर में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश तब तक राजधानी भोपाल पहुंच चुके थे। इसके बाद इंदौर पुलिस ने भोपाल से बदमाशों को पकड़ा और घटनास्थल पर ले जाकर मौके का मुआयना कराया, जहां गुंडे जनता से माफी मांगते नजर आए।
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि गुना जिले के रहने वाले सभी 6 बदमाशों में से तीन जिलाबदर की अवधि में चल रहे हैं, जबकि अन्य पर तमाम केस दर्ज हैं। पुलिस अब बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है।
छात्रा की शिकायत में ये आरोप
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में BBA की छात्रा अपने दोस्त के साथ गर्ल्स हॉस्टल वापस जा रही थी। रास्ते में मनचले युवक स्कॉर्पियो में बैठकर शराब पी रहे थे। जब रास्ता रोकने का विरोध किया तो पहले मनचलों ने पहले छात्रा से छेड़छाड़ की और फिर उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई। मारपीट में युवक के कान में से खून बहने लगा। इसके बाद लड़की के साथी ने अपने दोस्तों को फोन लगाया तो बदमाश गाड़ी में बैठकर भागने लगे। लेकिन युवक ने पीछा करते हुए स्कॉर्पियो (MPO8 CB 3777) की फोटो खींच ली।
इस घटना की शिकायत भंवरकुआं थाने में की गई तो पुलिस भी एक्टिव हो गई। गाड़ी के नंबर को सर्च किया गया तो खुलासा हुआ कि उक्त वाहन गुना के सौरभ रघुवंशी के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने तलाश की तो युवक इंदौर से भागकर भोपाल पहुंच चुके थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए मनचले युवकों का इंदौर में जुलूस निकाला गया।
तीन बदमाश गुना से जिलाबदर हैं
-मंजीत रघुवंशी के ऊपर अड़ीबाजी,बलवा ,हत्या का प्रयास ,चोरी समेत 18 अपराध दर्ज हैं।
-संदीप सोलंकी के ऊपर IPL सट्टा,बलवा ,मारपीट,चाकूबाजी, अड़ीबाजी समेत 21 अपराध दर्ज हैं।
-रवि नरवरिया पर अपहरण कर बलात्कार करना ,चोरी,बलवा समेत 10 अपराध दर्ज हैं।
तीन के खिलाफ तमाम केस
- संजय रघुवंशी पर जुआ सट्टा खिलाना,मारपीट समेत 6 अपराध दर्ज हैं।
- सौरभ रघुवंशी पर बलवा,मारपीट, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी,चाकूबाजी के 18 अपराध दर्ज हैं।
- शुभम शर्मा उर्फ पंडा पर हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, आर्म्स एक्ट,मारपीट के 10 अपराध दर्ज हैं।
इनका कहना
गुना एसपी संजीव सिंहा ने बताया कि इंदौर में पकड़े गए युवक आपराधिक प्रवृति के हैं। इनको जिलाबदर किया गया था। इंदौर पुलिस ने भी इनके बारे में जानकारी मांगी है।