Headlines
Loading...
बागपत :: BJP के पूर्व विधायक साहब सिंह का पेट्रोल पंप हुआ सील, बिना लाइसेंस चला रहे थे, केस हुआ दर्ज...

बागपत :: BJP के पूर्व विधायक साहब सिंह का पेट्रोल पंप हुआ सील, बिना लाइसेंस चला रहे थे, केस हुआ दर्ज...

बागपत जिला ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के बागपत में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता साहब सिंह के पेट्रोल पंप पर आपूर्ति विभाग ने छापेमारी की, जिसके बाद डीएम के आदेश पर इसे सील कर दिया गया. ये पेट्रोल पंप बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था.पेट्रोल पंप में पूर्व विधायक, उनके बेटे समेत चार लोग साझीदार थे. जिसके बाद इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

ये पेट्रोल पंप बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर भारत सर्विस सेंटर के नाम से चलाया जा रहा था. इसके संचालक का नाम मोईन चौधरी और प्रबंधक का नाम देव कुमार है. जबकि पूर्व मंत्री का बेटा अमित चौधरी की भी इसमें हिस्सेदारी है. बताया जा रहा है कि इस पेट्रोल पंप पर बिना लाइसेंस के पेट्रोल बेचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

बीजेपी नेता का पेट्रोल पंप सील

जिला आपूर्ति विभाग ने जब यहां छापेमारी की तो संचालक से पंप का लाइसेंस माँगा लेकिन संबंधित लोग इस लाइसेंस को नहीं दिखा सके. जिसके बाद शासन स्तर पर ये कार्रवाई की गई है. जांच के बाद आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप पर सील लगा दी और इसकी जांच रिपोर्ट डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को भेज दी है। 

जांच के दौरान पता चला कि बायो डीजल के लाइसेंस पर इस पेट्रोल पंप को चलाया जा रहा था. इस मामले में आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने इस मामले में बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ये पेट्रोल पंप एक साल पहले ही खोला गया था. पुलिस ने पूर्व विधायक साहब सिंह, उनके बेटे अमित चौधरी समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं दूसरी तरह बीजेपी नेता ने तमाम आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जानी चाहिए।