बेटे को नौकरी दिलाने के बहाने युवक ने लूटी मां की अस्मत, शिकायत पर भाजपा नेता ने कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर बनाया दबाव...
एमपी राज्य, ब्यूरो। शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बेटे को रोजगार दिलाने नाम पर युवक ने मां की अस्मत लूट ली. पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर धर दबोचा.लेकिन इस मामले में रसूखदार भाजपा नेता थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाते रहे। यह मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, महिला की राजेश लोधी उर्फ रजूस से जान-पहचान हुई. जो कि सोहागपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. जिसके बाद वह महिला के घर आने-जाने लगा. इस बीच युवक ने महिला के बेरोजगार बेटे को रोजगार दिलाने के वादा कर नजदीकियां बढ़ाई. एक दिन महिला को घर में अकेला पाकर उसने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 64, 64(2) (m) 351, (3), 332, के तहत मामला दर्ज कर उसे धर दबोचा. जिसके बाद रसूखदार नेता पहुंचकर इस मामले में कार्रवाई न करने का दबाव बनाया. मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय का कहना है कि महिला के साथ हुए गलत काम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।