बागपत बड़ौत में जींस-शर्ट पहने लड़कों के साथ नशा कर रही थी लड़की, पुजारी ने टोका-रोका तो साथियों ने की पिटाई...
ब्यूरो, बड़ौत/बागपत। बागपत नगर में दिल्ली बस स्टैंड के पास श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पास एक युवती और कई युवक नशा कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपितों ने मंदिर के पुजारी की लात घूंसों से मारपीट कर पिटाई कर दी। और सभी आरोपित पुजारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लड़कों की तरह कपड़े पहने थी लड़की
श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के छोटे पुजारी रोहित शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात लगभग नौ बजे मंदिर के पास एक लड़की और कई युवके नशा कर रहे थे। लड़की लड़कों के वस्त्र पहने हुए थी। उसने मंदिर के पास नशा करने का विरोध किया तो आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपित यह धमकी देते हुए फरार हो गए कि यदि इस घटना का किसी के सामने जिक्र किया तो वे उसे जान से मार देंगे। वह स्थानीय निवासी हैं।
पुलिस को दी तहरीर
इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि पुजारी रोहित शर्मा की तहरीर पर आरोपित युवती भानु वर्मा व अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।