Headlines
Loading...
'उन्हें टीम से बाहर निकालो.' रोहित-कोहली, गिल पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर, बाहर करने की उठाई मांग...

'उन्हें टीम से बाहर निकालो.' रोहित-कोहली, गिल पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर, बाहर करने की उठाई मांग...

खेल न्यूज ब्यूरो। टीम इंडिया (Team India): इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 376 रन बनाने में सफल रही। इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की।

लेकिन पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, गिल फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद अब भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने रोहित-कोहली, गिल के खिलाफ जहर उगला है और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठाई है।

रोहित-कोहली, गिल पर भड़का Team India का पूर्व खिलाड़ी
 
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंट्री कर रहे संजय मांजेरकर ने रोहित-कोहली, गिल के खिलाफ जहर उगला है। क्योंकि, उन्होंने अपने बयान में कहा कि, 'रोहित शर्मा ने कुछ गेंदें खेलीं। इसलिए सभी ने देखा और महसूस किया कि पहला एक घंटा या शायद पूरा सत्र थोड़ा मुश्किल होने वाला था। 

आप जानते हैं कि रोहित शर्मा को अपना काम पूरा करना था। वह वही कर रहा थे, जो वह सबसे अच्छी तरह से करते हैं और वह अपना समय ले रहे थे, लेकिन आप जानते हैं कि सही लेंथ की 2 अच्छी गेंदों ने उनको परेशानी में डाल दिया।'

दलीप ट्रॉफी में ना खेलने पर भड़के - मांजरेकर

पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने दलीप ट्रॉफी का भी ज़िक्र किया है और कहा कि, 'आप जानते हैं। कुछ सप्ताह पहले भी मैंने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखते हुए कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने जितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता था और मुझे यकीन है कि वहां बिताया गया समय कम से कम पहली पारी में उनके लिए मददगार साबित हुआ होता।

जहां वे आए तो चले नहीं। विराट कोहली की जिस कमी पर हमने 100 बार बात की है। वैसे ही वे इस मैच में आउट हुए। यह एक ऐसा मामला था जब परिस्थितियां कठिन थीं, तब इन दोनों खिलाड़ियों ने संघर्ष किया।'

महज 6 रन बनाकर पाए दोनों खिलाड़ी और गिल 0 फ्लॉप 

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया किब तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर स्लिप में कैच थमा बैठे और आउट हो गए। जबकि टेस्ट टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली भी कुछ खास नहीं पर पाए और वह भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद गिल 0 पर आउट होकर चलते बने। आगे से भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस विषय पर गंभीरता से सोचना होगा। और प्रतिभावान युवा खिलड़ीयो को मौका देना होगा।