Headlines
Loading...
आज सुबह युवक की हत्या कर खेत में फेंकी गई लाश, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, जॉच जारी...

आज सुबह युवक की हत्या कर खेत में फेंकी गई लाश, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, जॉच जारी...

आगरा/मथुरा ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की सुबह खेत में युवक की लाश मिली। ग्रामीणों ने देखा तो गांव में सूचना दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। 

घटना सदर थाना क्षेत्र के रोहता इलाके की है। यहां सुबह खेत में एक लाश पड़ी मिली। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला बेरी साला निवासी जितेंद्र के रुप में हुई। खेत मालिक हरिओम ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में उसके सिर में धारदार हधियार से चोट के निशान मिले हैं। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बेटा जितेंद्र, कोलक्खा देवरी रोड पर इलेक्ट्रिक मशीनों की रिपेयरिंग करने की दुकान करता था। वह मंगलवार को भी घर से दुकान जाने के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन कहीं पता नहीं चला।

सुबह पुलिस ने जानकारी दी कि उसका शव एक खेत में पड़ा हुआ मिला है। जितेंद्र को तीन बच्चे हैं। उसकी शादी करीब 16 साल पूर्व हुई थी। पिता ने पुलिस से बारीकी से जांच कराकर घटना में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।