"मैंने उसे मार डाला.",ज्यादा खूबसूरत थी पत्नी, अवैध संबंध के डर से युवक ने दी ऐसी मौत, कि पुलिस भी रह गई दंग...
गोरखपुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। पीड़ित महिला की सिर्फ इतनी गलती थी कि वह खूबसूरत थी। इसलिए शख्स को पत्नी के अवैध संबंध का डर रहता था। पुलिस ने महिला के शव को बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी पर पहले से था शक
जानकारी के अनुसार यह मामला गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर शंकरपुरा गांव के निवासी एक युवक नकुल गुप्ता की साल 2016 में सोनी नाम की महिला से शादी हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि सोनी बहुत खूबसूरत थी। इसी कारण से नकुल गुप्ता अपनी पत्नी पर काफी शक करता था। नकुल को बस इसी बात का डर लगा रहता था कि उसकी पत्नी इतनी सुंदर है। ऐसे में कहीं न कहीं उसके अवैध संबंध है। इसी मामले में नकुल के पड़ोसियों ने कहा कि नकुल ने कहीं से अपनी पत्नी के बारे में कोई गलत बात सुनी थी, इसी को लेकर वह उससे आए दिन झगड़ा करता था।
विदेश से आया वापस
पड़ोसियों का कहना है कि जब भी सोनी किसी को फोन करती थी तो नकुल उस पर हमेशा शक करने लगता था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद कुछ दिन के लिए नकुल विदेश में नौकरी करने भी गया था। वहां जाकर जब भी वह सोनी को फोन करता था तो उसका फोन बिजी बताता था। इसी कारण से वह परेशान था। करीब डेढ़ साल पहले वह विदेश की नौकरी छोड़कर वापस अपने घर आया और अपनी पत्नी के साथ रहने लगा।
हथौड़े से मारकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह सोनी नकुल के बाहर जाते ही किसी से फोन पर बात करने लगी। इसे बाद जैसे ही वह घर वापस आया तो अपनी पत्नी को फोन पर बात करते हुए देखा और आग बबूला हो गया। इसके बाद उसने आव देखा न ताव और हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के पास ही बैठा रहा।
इतना ही नहीं उसने खुद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके साथ-साथ हथौड़ा भी बरामद कर लिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।