Headlines
Loading...
आजमगढ :: पोखरे में मिली किशोरी की लाश, कुछ दिन पहले ही हुई थी सगाई, मंगेतर की बात सुन सभी हुए हैरान...

आजमगढ :: पोखरे में मिली किशोरी की लाश, कुछ दिन पहले ही हुई थी सगाई, मंगेतर की बात सुन सभी हुए हैरान...

आजमगढ़, ब्यूरो। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोरौली बुजुर्ग गांव के पोखरे में रविवार की सुबह 16 वर्षीय एक किशोरी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की शिनाख्त हुई जो सगाई होने के बाद से ही लापता थी। वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर में कक्षा 12 की छात्रा थी। 

किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार को जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बस्ती चौराहे गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी।

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, उसका मंगेतर जो फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियार गांव का निवासी है, उसे अपने साथ ले गया था। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने पुलिस को बताया कि उसने किशोरी को शुक्रवार शाम भरौली गांव के पास छोड़ दिया था। हालांकि, रविवार को किशोरी का शव कोरौली बुजुर्ग के पोखरे में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया है। पुलिस उसके मंगेतर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। सरायमीर थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का सही पता चल सकेगा। मृतका के दो भाई हैं मृतिका के दो भाई हैं।

बड़ा भाई पूना में रहता है, जबकि छोटा भाई कक्षा 8 का छात्र है। मृतक किशोरी के चाचा की तहरीर पर उसके मंगेतर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। किशोरी के मंगेतर पर शनिवार को तहरीर देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था।