Headlines
Loading...
बहराइच::आज सुबह तालाब से बरामद किए गए चारों बालिकाओं के शव, फूल तोड़ते समय हुआ था हादसा, देखें तस्वीरें...

बहराइच::आज सुबह तालाब से बरामद किए गए चारों बालिकाओं के शव, फूल तोड़ते समय हुआ था हादसा, देखें तस्वीरें...

लखनऊ, ब्यूरो। बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र में चारों बालिकाओं के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। हादसा सतीजोर गांव में हुआ। घटना से हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर में तालाब स्थित है। इस समय तालाब में बेली फल लगा हुआ है। 

जिसे तोड़ने के लिए आज मंगलवार को गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई तो महक तालाब में डूबने लगी। इसी दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) मकबूल खां भी डूब गई।

तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत हुई है।

 
एक ही गांव में चार मौत से मातम छा गया है। परिजनों का बुरा हाला है।

 
सडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।
 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंतो के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
शेष ख़बर अपडेट जारी है.....