Headlines
Loading...
प्रयागराज ::मेजा की पूर्व भाजपा विधायक नीलम करवरिया का हार्टअटैक से हुआ निधन, दोपहर में बाबतपुर से शव पहुंचा निवास, अंतेष्ठि होगी कल_

प्रयागराज ::मेजा की पूर्व भाजपा विधायक नीलम करवरिया का हार्टअटैक से हुआ निधन, दोपहर में बाबतपुर से शव पहुंचा निवास, अंतेष्ठि होगी कल_


भाजपा पूर्व विधायक नीलम का निधन, अंतिम संस्कार होगा शनिवार कल।।

प्रयागराज, ब्यूरो। Neelam Udaybhan Karwariya Death: प्रयागराज में रसूखदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली बीजेपी नेत्री और पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया का निधन हो गया है। उनका निधन देर रात हैदराबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ।

नीलम करवरिया लीवर ट्रांसप्लांट के लिए पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती थीं। बीती रात तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका 

नीलम करवरिया का पार्थिव शरीर आज शाम एयर एंबुलेंस से प्रयागराज पहुंचेगा। पार्थिव शरीर को आज प्रयागराज में उनके कल्याणी देवी स्थित आवास पर लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार कल 28 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर होगा। नीलम करवरिया अपने पीछे दो बेटियां समृद्धि और साक्षी और एक बेटे सक्षम को छोड़ गई हैं। 

मेजा सीट से रह चुकी हैं विधायक

नीलम करवरिया साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज की मेजा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुनी गई थी। 2022 के चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संदीप पटेल से हार का सामना करना पड़ा था। वह बेहद मिलनसार और शांत व्यवहार की थी। अपने मृदभाषी स्वभाव की वजह से वह जनता के बीच खासी लोकप्रिय थी। पति उदयभान करवरिया के जेल जाने की वजह से नीलम करवरिया ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था और विधानसभा का चुनाव लड़ी थी। जीवन के पहले ही चुनाव में वह विधायक चुनी गई थी।

नीलम करवरिया प्रयागराज के बेहद रसूखदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती थी। उनके पति उदयभान करवरिया भी दो बार विधायक रहे हैं। जेठ कपिलमुनि करवरिया प्रयागराज की फूलपुर सीट से सांसद रहे हैं, जबकि देवर सूरजभान करवरिया विधान परिषद के सदस्य रहे हैं। नीलम करवरिया के निधन से परिवार और समर्थकों में शोक है। उनकी कोठी पर श्रद्धांजलि देने और शोक जताने वालों की भीड़ उमड़ी हुई है।

इन नेताओं ने जताया दुख

नीलम करवरिया के निधन पर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर शोक जताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी और राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने भी अपनी संवेदनाएं जताई हैं।