बस कंडक्टर ने पड़ोसन से लगाया दिल !! पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल ले जाकर बनाए संबंध, शादी करने के लिए कहा तो.. किया इंकार फिर...
ब्यूरो, रिपोर्ट ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवती से दुष्कर्म की वारदात सामने आए है। बस कंडक्टर ने पहले अपनी पड़ोस की युवती से दोस्ती की। प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और होटल ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया। अब युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया की उसकी दोस्ती दतिया जिले के इंदरगढ़ में रहने वाले अजीत जोशी से हो गई। आरोपी शख्स युवती के पड़ोस में अपने चाचा के घर रहने लगा और एक प्राइवेट बस में कंडेक्टर का काम करने लगा। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई।
आरोपी मौका पाकर एक दिन युवती को अपने साथ पड़ाव थाना क्षेत्र के एक होटल ले गया। जहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शरू कर दी है।