Headlines
Loading...
रात में लड़कियों के कपड़े पहनकर लड़की बन जाते थे लड़के, फिर हाईवे पर ड्राइवरों को इशारा कर झाड़ियों में ले जाकर कर देते थे ये कांड...

रात में लड़कियों के कपड़े पहनकर लड़की बन जाते थे लड़के, फिर हाईवे पर ड्राइवरों को इशारा कर झाड़ियों में ले जाकर कर देते थे ये कांड...

राज्य, ब्यूरो। राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो हाइवे पर खड़े होकर लूट की घटना अंजाम देते थे। पुलिस का कहना है कि गैंग के सदस्य इतने शातिर थे कि वह लड़कियों के कपड़े पहनकर हाइवे पर खड़े हो जाते थे और ट्रक ड्राइवरों को रुकने का इशारा करते थे। लड़की सोचकर ट्रक चालक उनके जाल में फंस जाते थे और इसके बाद सभी आरोपी मिलकर चालक से लूटपाट कर फरार हो जाते थे। 

जानकारी के मुताबिक, इस गैंग को गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि लगातार हाइवे पर लूट की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई थी। जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली पुलिस ने छह बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से महिलाओं के कपड़े, बाइक, टॉर्च, मिर्च पाउडर और 6 मोबाइल बरामद किए है।

ये बदमाश किए पुलिस ने अरेस्ट 

पुलिस का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश उदयपुर अहमदाबाद हाईवे के खरपीणा में लूटपाट करने की प्लानिंग कर रहे है। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रेकी की। पुलिस ने बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान नारायण खराड़ी, मनीष उर्फ मनीषा गमेती, मनीष, शांतिलाल खराड़ी गोविंद कलासुआ और नारायण के रूप में हुई है। 

पुलिस ने बताया आरोपी ऐसे देते थे लूट की घटना को अंजाम 

पुलिस का कहना है कि मनीष नाम का बदमाश रात के समय मनीषा बन जाता था और लड़कियों के कपड़े पहनकर हाईवे के किनारे खड़ा हो जाता था। इस दौरान मनीष टॉर्च मारता था। लड़की को देखकर ट्रक ड्राइवर नीचे उतर जाते थे। इसके बाद मनीष उन्हें अपनी बातों में फंसाकर झाड़ियों में ले जाता था। झाड़ियों में गैंग के दूरसे सदस्य छिपे रहते थे। सभी मिलकर ड्राइवर के साथ मारपीट करते थे। इसके बाद नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे।