Headlines
Loading...
वाराणसी : आज से बगैर कलर कोड के ई-रिक्शा नहीं चलेंगे, कोड वाले ई-रिक्शा अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे.. आज से विशेष अभियान...

वाराणसी : आज से बगैर कलर कोड के ई-रिक्शा नहीं चलेंगे, कोड वाले ई-रिक्शा अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे.. आज से विशेष अभियान...

वाराणसी, जिला ब्यूरो। कमिश्नरेट के काशी जोन में सोमवार से उन ई-रिक्शा को नहीं चलने दिया जाएगा, जिन पर कलर आधारित क्यूआर कोड लगा नहीं मिलेगा। वहीं, जिन ई-रिक्शा पर कलर कोड लग गया है वह अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। 

इसी तरह से देहात परमिट के ऑटो शहर में नहीं चलने दिए जाएंगे। रामनगर परमिट के ऑटो सामने घाट पुल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक और मालवीय पुल से सिटी रेलवे स्टेशन तक ही आ सकेंगे।

कमिश्नरेट के काशी जोन के 11 थाना क्षेत्रों में गत 10 सितंबर से ई-रिक्शा के लिए कलर कोड आधारित रूट निर्धारित किए गए हैं। रविवार तक 4200 से ज्यादा ई-रिक्शा संचालक ट्रैफिक पुलिस लाइन से कलर कोड ले चुके हैं। 

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि यातायात पुलिस के साथ ही सभी थानों की पुलिस सोमवार से शहर भर में विशेष अभियान चलाएगी।