Headlines
Loading...
पकड़ी गईं बनारस की फेमस स्कूटी चोर गर्ल्स, बोलीं- घूमने-फिरने का शौक था साहब !! इसलिए की चोरी...

पकड़ी गईं बनारस की फेमस स्कूटी चोर गर्ल्स, बोलीं- घूमने-फिरने का शौक था साहब !! इसलिए की चोरी...

वाराणसी ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से कुछ दिन पहले ही दो युवतियों का एक स्कूटी चुराते हुए वीडियो सामने आया था. इसमें दो लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर एक स्कूटी चुराते हुए दिखाई दे रही थीं। यह स्कूटी एक महिला डॉक्टर की थी. जब महिला डॉक्टर ने पुलिस ने पूरे मामले की शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो पुलिस दंग रह गई. पुलिस ने आखिरकार दोनों लड़कियों को पकड़ा है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखने वाली दोनों स्कूटी चोर लड़कियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही लड़कियां नाबालिग हैं और स्कूल में पढ़ती हैं. पुलिस ने इन दोनों लड़कियों को पकड़ने के लिए दुर्गाकुंड चौकी की पूरी टीम को लगाया हुआ था. आखिरकार मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों को वाराणसी रेलवे स्टेशन के सामने से पकड़ा गया है.

पूछताछ में दिया ये जवाब

जब पुलिस ने उनसे पूछा कि उन्होंने आखिर स्कूटी क्यों चुराई तो उन्होंने बताया कि वह स्कूटी से घूमना चाहती थीं और उनके पास स्कूटी थी नहीं इसलिए दोनों लड़कियों ने स्कूटी चोरी करने का प्लान बनाया था. दोनों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है और दोनों ही हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 303(2) और धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर पकड़ा है.

क्या था मामला 

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर में रविवार को दो लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आई थीं और यहां एक मकान के बाहर खड़ी स्कूटी को उठाकर ले गईं थीं. यह स्कूटी डॉ. सारिका सिंह की है. स्कूटी चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. पुलिस ने बताया है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि ये दोनों लड़कियां इस इलाके में पहले भी चोरी की कोशिश कर चुकी हैं. दोनों लड़कियों से चोरी की ब्लू कलर की टीवीएस जूपिटर स्कूटी बरामद कर ली गई है. दोनों को बाल सुधार गृह भेजा गया।