मै महिला हूं, तेरी ऐसी की तैसी हो जाएगी', RTO की 'गालीबाज' कॉन्स्टेबल पर गिरी गाज, जानें क्या है मामला ?...
MP:: Anuppur Check Post Case: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में आरटीओ चेक पोस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला आरक्षक पत्रकारों के साथ गालीगलौज करती दिखी थी। अब चेक प्वाइंट पर तैनात आरक्षक ऋतु शुक्ला सस्पेंड कर दिया गया है।परिवहन विभाग की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी के खिलाफ भी विभाग जल्द एक्शन लेगा।
कुछ दिन पहले मामला सामने आया था। दरअसल अनूपपुर RTO चेक पोस्ट पर कुछ वाहन चालकों से वसूली की जा रही थी। तभी मौके पर कुछ पत्रकार पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। तभी आरक्षक ऋतु शुक्ला ने उनको देख लिया तो वह गुस्से में आ गई थी।
महिला अफसर गालीगलौज करने लगी और पत्रकारों को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। महिला अफसर ने डायल 100 पर भी फोन करने की धमकी दी। साथ ही खुद को महिला होने का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी की तैसी हो जाएगी। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद अब ग्वालियर के संयुक्त परिवहन आयुक्त की ओर से उनको सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। उनके खिलाफ विभाग को परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने की शिकायत मिली थी।
दारोगा के खिलाफ पटवारी ने लगाए थे आरोप
उत्तराखंड में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था। एक दारोगा ने महिला पटवारी के साथ अभद्रता की थी। पौडी के डीएम ने तहसीलदार से मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही पुलिस को भी जांच के आदेश दिए गए थे। महिला पटवारी पौड़ी जिले के जाखणी खाल तहसील में तैनात थी। जिन्होंने हरिद्वार जिले में तैनात उत्तराखंड पुलिस के दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए थे। बताया था कि अधिकारी जांच को प्रभावित करने के लिए अनावश्यक दबाव बना रहा है। इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद मामला हाईलाइट हुआ था।