UP में 'कानून पस्त, गुंडे मस्त'! दिनदहाड़े पूर्व ब्लॉक प्रमुख को बदमाशों ने मारी गोली, भागे.. हमलावरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम...
प्रयागराज, ब्यूरो। यूपी में गुंडे-बदमाश बेलगाम हो चुके हैं। उसका एक नमूना जिले में देखने को मिला है। जहां कुछ नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े सैदाबाद ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधेश्याम पटेल को गोली मार दी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पूरी घटना सलेमपुर किसान मंडी फरीदपुर के पास की है। जहां से राधेश्याम पटेल लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक से नकाबपोश बदमाश आए और तमंचे से उन पर फायरिंग कर दी। हमले में गोली उनके पेट में जा लगी। उसके बाद बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं हमले की वजह जमीन को लेकर रंजिश बताई जा रही है। जिस व्यक्ति से जमीन को लेकर उनका विवाद हुआ था उसने जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफा मामला दर्ज किया है। 3 से पूछताछ की जा रही है। एक की तलाश की जा रही है।