Headlines
Loading...
वाराणसी : केसरवानी वैश्य नगर सभा एवं महिला सभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, देखें फोटोज...

वाराणसी : केसरवानी वैश्य नगर सभा एवं महिला सभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, देखें फोटोज...


वाराणसी, ब्यूरो । नगर के विशेश्वरगंज स्थित केसरवानी वैश्य अतिथि भवन " भगेलू धर्मशाला " में स्थित मंदिर में आज रविवार 1 सितम्बर को भगवान श्री कृष्ण की छठी का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। 

जिसमें भजनों की प्रस्तुति ने नगर सभा और महिला सभा की महिलाओं ने मन मोह लिया। 

इस आयोजित जन्माष्टमी उत्सव का छठा दिन छठियारी के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन श्री कश्यप मुनि जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

जिसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश केशरी एवं संचालन गण ने की। 

इस अवसर पर समाज के बच्चे एवं बच्चों के द्वारा भगवान कृष्ण के रुप में नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। 

राजेश केशरी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव केसरवानी वैश्य समाज ने बड़े ही उत्साह और धुमधाम के साथ मनाया है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन किर्तन, सोहर का आनंद लिया।

 केशरवानी वैश्य नगर सभा वाराणसी के महिला एवं पुरुष काफी संख्या में भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण की छठियारी उत्सव का आनंद लेते हुए प्रसाद में ग्रहण किया। 


इस दौरान नगर महामंत्री राजेश केसरी, शरद केसरी, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य समाज के महामंत्री वीरेंद्र केसरवानी, मंजेश केशरवानी, व समाज के प्रमुख पदाधिकारी एवं सभ्रांत महिलाएं मौजूद रही।