Headlines
Loading...
बहराइच हिंसा :: गोपाल के परिवार को मुआवजे का लगा मरहम, सरकारी नौकरी, 10 लाख ₹और आयुष्मान कार्ड...

बहराइच हिंसा :: गोपाल के परिवार को मुआवजे का लगा मरहम, सरकारी नौकरी, 10 लाख ₹और आयुष्मान कार्ड...

लखनऊ राज्य, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बहराइच जिले में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही। साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपए, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड और एक घर देने को कहा है। मृतक के पत्नी को शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात की और संवेदना व्यक्ति की। सीएम ने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपए मदद राशि देने के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान और आयुष्मान कार्ड देने की बात कही है। साथ ही मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।’

मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम योगी?

मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’

बहराइच में कैसी है स्थिति?

विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया, बहराइच की आज स्थिति बिलकुल सामान्य है। आज कोई घटना नहीं घटी है। अंतिम संस्कार के बाद सुधार आया है और शाम के बाद से बहराइच में कोई घटना नहीं घटी है। घटना वाले दिन पुलिस की लापरवाही की जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए और कुछ नहीं कह सकते।

मुलाकात के बाद मृतक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी द्वारा दिए गए आश्वासन और सहायता से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनके एनकाउंटर की मांग की है।

हिंसा में गई थी जान

बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। सोमवार को परिवार और अन्य लोगों की ओर से न्याय की गुहार के बीच बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें से कुछ के पास लाठी-डंडे भी थे। हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था, दुकानें जला दी गई थीं और गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया। एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।