Headlines
Loading...
आज 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के बर्खास्त सिपाही को बनारस से किया गया गिरफ्तार, जांच में प्रमाणपत्र फर्जी निकले थे...

आज 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के बर्खास्त सिपाही को बनारस से किया गया गिरफ्तार, जांच में प्रमाणपत्र फर्जी निकले थे...

वाराणसी, जिला ब्यूरो। आज महानगर पुलिस ने 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के बर्खास्त सिपाही को बनारस से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ महानगर कोतवाली में अक्तूबर 2023 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगा नौकरी पाने का केस दर्ज हुआ था। 

इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि बनारस बड़ागांव निवासी ओम प्रकाश को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर महानगर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्ष 1997 में ओम प्रकाश पीएसी में सिपाही पद पर भर्ती हुआ था। 

नौकरी पाने के लिए आरोपी ने अपनी जाति अहिर की जगह बुक्सा (आदिवासी) जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था। इसका इस्तेमाल नौकरी पाने के लिए किया गया। 29 अप्रैल 2022 को आईजी पीएसी ने फर्जी प्रमाण पत्र की सूचना पर जांच के निर्देश दिए थे। 

इस क्रम में ओम प्रकाश के दस्तावेजों की भी जांच कराई गई। पड़ताल के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र की बात स्पष्ट होने पर ओम प्रकाश को बर्खास्त किया गया था। तब से वह फरार था।