वाराणसी रेंज के नए आईजी आईपीएस मोहित गुप्ता ने संभाला कार्यभार, 10 जिलों के रहे हैं पुलिस अधीक्षक...
जिला, ब्यूरो। वाराणसी रेंज के नए आईजी आईपीएस मोहित गुप्ता ने अपना कार्यभार बुधवार को संभाल लिया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते मंगलवार को आईपीएस मोहित गुप्ता को वाराणसी रेंज के आईजी के पद पर तैनात किया था। अब तक वह पुलिस मुख्यालय से संबद्ध थे। 2006 बैच के आईपीएस मोहित गुप्ता मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं।
कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त आईपीएस मोहित गुपता अयोध्या और मथुरा सहित 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक रहे हैं। वर्ष 2018 में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे और पिछले महीने ही वापस अपने होम कैडर में लौटे थे।
इससे पहले वाराणसी रेंज के डीआईजी रहे डॉ. ओपी सिंह गत 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। वाराणसी रेंज में तीन जनपद चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर हैं।