Headlines
Loading...
वे झपट्टा मार छिन लेते थे मोबाइल, नाबालिग के साथ छह शातिर गिरफ्तार; 12 लाख के हैंडसेट 60 से ज़्यादा बरामद...

वे झपट्टा मार छिन लेते थे मोबाइल, नाबालिग के साथ छह शातिर गिरफ्तार; 12 लाख के हैंडसेट 60 से ज़्यादा बरामद...

शक्तिनगर जिला ब्यूरो। भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एक बाल अपचारी समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 60 मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किया।सभी सदस्य झारखंड के रहने वाले हैं।

वह किराए के मकान में रहते थे। फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के दौरान मोबाइल चोरी कर भाग जाते थे। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 12 लाख रुपये हैं।

पुलिस लाइन में एएसपी कालू सिंह ने मीडिया को बताया कि 24 अक्तूबर की शाम बीना कॉलोनी निवासी भोकलो दास और हीरालाल गुप्ता से चार युवकों ने बीना मार्केट में झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।

एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया था। इस बीच, सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर शक्तिनगर पुलिस ने संडे मार्केट के पास से घेराबंदी कर छह संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से विभिन्न कंपनियों के 60 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद हुए।

एएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिला निवासी गोगा नोनिया, कुंदन महतो, गोविंद महतो, गौतम महतो, बास केला तेलझाड़ी निवासी अर्जुन मंडल के साथ ही एक बाल अपचारी शामिल हैं।

लगाते थे फेरी, बंगाल में बदलता था मोबाइल का आईईएएमआई नंबर

गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग इन दिनों डिबुलगंज अनपरा में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। फेरी लगाकर कपड़ा बेचने के बहाने उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर किराये पर रुम लेकर उस क्षेत्र के भीड़-भीड़ वाले स्थानों या आस-पास के बाजारों में जाकर लोगों की मोबाइलों को चोरी करते हैं। जिसे बिहार व बंगाल में बेचते थे। वे एक स्थान पर रहकर चार से छह महीने चोरी करते थे। इसके बाद दूसरे स्थान पर चले जाते थे। वह मोबाइल फोन का आईईएएमआई नंबर बदलकर उसे दूसरे को बेचते थे।

इन स्थानों पर दर्ज हैं मामले

गिरफ्तार चोरों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उनके विरुद्ध बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, यूपी के अलग-अलग जिलों में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, चौकी प्रभारी बीना संजय सिंह, हेड कांस्टेबल माघवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश यादव, सौरभ यादव, मुकेश सोनकर शामिल रहे।