वाराणसी::बंगाल के कारीगर 6 पीढ़ियों से काशी में तैयार कर रहे हैं मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं, देखिए मनमोहक तस्वीरें...
शारदीय नवरात्र महोत्सव न्यूज। आज से शारदीय नवरात्र पर्व प्रारंभ हो चुका है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में धूमधाम से दुर्गा पूजा भी मनाया जाता है।
वाराणसी से लेकर बंगाल तक नवरात्र की धूम देखी जाती है।
जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है। इसी क्रम में वाराणसी के बंगाली टोला क्षेत्र में पिछले 6 पीढ़ियों से पश्चिम बंगाल से आने वाले कारीगर मां दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक रूप देते आ रहे हैं।
दर्जनों कारीगर हफ्तों पहले से मां दुर्गा की प्रतिमा को बनाने का कार्य शुरू कर देते है।
ऐसे ही स्थल पर मौजूद कारीगरों ने बताया कि - पिछले 6 पीढ़ियों से वह मां दुर्गा की प्रतिमा बना रहे हैं।
इस बार 30 से अधिक प्रतिमाओं का आर्डर है। उनको बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस बार बीते वर्षों की तुलना में खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है। हालांकि कारीगरों ने इस बार व्यापार से खास उम्मीद जताई है।
वहीं मौके पर मौजूद कारीगरों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अलग-अलग श्रृंगार सामग्रियों से सजाया जा रहा था।
नवरात्र में षष्ठी के बाद से ही पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित हो जाती हैं जिनके दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।