मेरे बेडरूम में चलो, वरना मैं तुम्हें फेल कर दूंगा.', इतना कहकर छठी क्लास की छात्रा को अपने कमरे में ले गया आरोपी टीचर, फिर किया...
लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हैरान करने वाला मामले सामने आया है। आरोप है कि यहां एक टीचर ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा को घर में बंधक बना लिया और फिर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। आरोप है कि जब छात्रा ने टीचर का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद परिजन अपने बेटे को खोजते हुए टीचर के घर पहुंचे और उसे टीचर की कैद से निकाला। वही टीचर की भी जमकर पीटाई की।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला महमूदा बाद कोतवाली क्षेत्र का है। यहां क्लास 6 में पढ़ने वाली छात्रा रोजाना की तरह सुबह 7 बजे स्कूल जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में उसे स्कूल के टीचर संजय गुप्ता ने रोक लिया और पहले वो उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। आरोप है कि टीचर फिर उससे कहने लगा कि मेरे बेडरूम में चलो... टीचर की यह बात सुनकर छात्रा घबरा गई और उसने कहा कि उसे स्कूल जाना है। इसपर टीचर ने कहा कि तुम मेरी बात मान लो...अगर नहीं मानी तो तुम्हें फेल कर दूंगा।
आरोप है कि इसके बाद टीचर छात्रा को अपने बेडरूम में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने टीचर का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर स्कूल चला गया। बताया जा रहा है कि जब छात्रा स्कूल से लौटकर नहीं आई तो घर वाले परेशान हो गए। उन्होंने अपनी बेटी की तलाश शुरू की।
इसी बीच एक गांव वाले ने उन्हें बताया कि उन्होंने उनकी बेटी को टीचर संजय गुप्ता के घर जाते हुए देखा था। इसके बाद परिजन तुरंत संजय के घर पहुंचे। यहां देखा तो घर से उनकी बेटी के चीखने की आवाज आ रही थी। लेकिन, घर में ताला लगा हुआ था। ऐसे में परिजन ताला तोड़कर घर में घुसे और लड़की बदहवास हालत में पाया। अपने पिता को देखकर लड़की उनके गले लग गई और जोर-जोर से रोने लगी। उसने अपनी टीचर की करतूत पापा को बताई। बस फिर क्या था लड़की के परिजनों और कुछ गांव वालों ने मिलकर टीचर की पिटाई कर दी।
इसके बाद किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी टीचर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।