कल बीएचयू के पूर्व प्रो.कौशल किशोर मिश्र का गुरुवार को असामयिक निधन, संक्रमण से थे ग्रस्त आज होगी अंतेष्ठि...
जिला ब्यूरो, वाराणसी। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. कौशल किशोर मिश्र का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया। प्रो. मिश्र पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रो. मिश्र के निधन पर शिक्षा जगह के साथ ही बनारस के राजनीतिक लोगों और अस्सी की अड़ी पर शोक की लहर है। बनारसी अक्खड़पन की जीती जागती तस्वीर के रूप में विख्यात प्रो. मिश्र छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके ढेरों शोध और अध्ययन भी चर्चा में रहते थे।
एक बनारसी के तौर पर भी वह अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी के अनिवार्य सदस्य थे। गुरुवार को उनके निधन की खबर सुनकर लंका स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा था।