Headlines
Loading...
बहराइच :: राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार में पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह, बोले- घर से घसीट कर गोली मारी गई...

बहराइच :: राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार में पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह, बोले- घर से घसीट कर गोली मारी गई...

जिला, ब्यूरो। बहराइच के महसी महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बीच प्रशासन पूरी तरह तैनात है। इस बीच परिवार ने रामगोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया है। महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह भी राम गोपाल मिश्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल माता की प्रतिमा जा रही था, उसमें गाना बज रहा था, तभी एक शख्स आया और उसने डीजे की लीड निकाल दी। 

आगे पुलिस पर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि जिस शख्स ने डीजे की लीड निकाली गलती उसकी थी। पुलिस ने हिंदुओं पर लाठी चार्ज कर दी, लेकिन डीजे रोकने वाले को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसके बाद मोहम्मद हमीद के लड़के ने राम गोपाल को घर में घसीटकर गोली मारी और पैर के नाखून भी उखाड़ लिए।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो- विधायक

महसी विधायक का कहना है कि पुलिस घर के अंदर नहीं गई और रामगोपाल का भाई दूसरे के मकान से जाकर उसका शव उठाकर लाया। अस्पताल के बाद लोग सड़क पर बैठ गए थे, लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज निलंबित किए गए। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। सीएम ने भी कहा है कि किसी को बख्शा हीं जाएगा।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बहराइच पहुंचे

इससे पहले विधायक से लेकर स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ था। इस बवाल के बाद CM योगी भी एक्शन में हैं। एडीजी ने खुद फील्ड पर उतरे हैं। सीएम योगी के निर्देश के बाद गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बहराइच पहुंचे हैं। मामले में 30 उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया है।