सैदपुर :: बोलेरो ने बाइकों में मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर, सीएचसी में भर्ती, हालत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर रेफर...
सैदपुर, ब्यूरो। नगर स्थित सादात रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो ने भागने के चक्कर में दो बाइकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइकों पर सवार कुल 3 लोग घायल हो गए। जिसके बाद तत्काल तीनों घायल बाइक सवार को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बरवां कलां निवासी 40 वर्षीय कमलेश शर्मा पुत्र नरेश की बहन की शादी बुधवार को थी।
शादी बीत जाने के बाद वो अपने मुंहबोले भाई 22 वर्षीय अमित पुत्र शंकर के साथ बाइक से सब्जी व फल आदि खरीदने सैदपुर आया था। खरीदारी करने के बाद वहा से वापस जाने के दौरान अभी वो सादात रोड पर ही पहुंचा था कि तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो आई और अज्ञात कारणों से भागने के चक्कर में कमलेश व एक अन्य बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। उक्त घटना के बाद आस-पास हड़कंप मच गया।
इस दुर्घटना में कमलेश व अमित सहित दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया। जिसके बाद सभी को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां से तीनों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।