चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव स्थित निजी विद्यालय में हमला कर प्रिंसिपल के पुत्र की निर्मम हत्या, जाँच जारी...
चंदौली, पड़ाव ब्यूरो। चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव जलीलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सेमरा गांव स्थित निजी विद्यालय में बीती रात में प्रधानाचार्य के पुत्र की हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आगे की कारवाई में लगी है।
जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी अशोक पटेल का सेमरा गांव में उदित नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। इसमें परिवार के ही सदस्य कैलाशपति प्रधानाचार्य हैं। वहीं विद्यालय में प्रधानाचार्य का 32 वर्षीय पुत्र रोहित पटेल कलर्क के काम के साथ ही टयूशन भी पढ़ाता था।
दीपावली की छुट्टी के अवसर पर विद्यालय बंद होने के बाद भी सुबह 9 बजे अपने छोटे भाई अनमेजय से हेलमेट लेकर घर से स्कूल के लिए निकल गया, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे. देर रात 11 बजे चचेरा भाई वैभव और संदीप विद्यालय पहुंचे तो देखा रोहित ऑफिस के फर्श पर खून से लतपथ पड़ा है। परिजन आनन फानन में रोहित को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल विजय बहादुर सिंह मय फोर्स पहुंचकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने मीडिया को बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच कराई जा रही है।
खुलासे को पुलिस की चार टीमें गठित
चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव जलीलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सेमरा गांव स्थित निजी निद्यालय के प्रधानाचार्य के पुत्र की हत्या की खुलासा करने के लिए चार टीम गठित की गई है। पुलिस टीम आशनाई सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।